कटिहार, सितम्बर 1 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच-31 पर रविवार की शाम जाम ने लोगों को घंटों परेशान किया। सड़क पर ट्रकों, ऑटो और निजी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। भारी वाहन और छोटे वाहनों के बीच फंसे बाइक सवारों को आगे बढ़ने का रास्ता ही नहीं मिल पा रहा था। हाइवे किनारे दुकानों और ठेलों पर खड़े ग्राहकों की भीड़ से स्थिति और बिगड़ गई। छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं जाम में फंसी ऑटो रिक्शा और बसों में बैठे-बैठे परेशान होते रहे। जबकि लंबी दूरी के यात्री गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों जद्दोजहद करते दिखे। स्थानीय मंटू कुमार, संजीव चौधरी, नीतेश कुमार, बबलू पंडित का कहना है कि हाइवे चौड़ा होने के बावजूद अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क किनारे अतिक्रमण और बेपटरी वाहनों की आवाजाही से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इससे व्यापारियों, छात्रों और मरीजों को सबसे...