कटिहार, दिसम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि अंचल कार्यालय की ओर से अभियान बसेरा फेज-2 के तहत वितरित बासगीत पर्चा एवं बंदोबस्ती परवाना धारकों की जमाबंदी कायम करने के उद्देश्य से इंदिराग्राम सामुदायिक भवन में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने-अपने भूमि संबंधी कागजात लेकर पहुंचे। इस दौरान कुल 320 आवेदन प्राप्त किए गए। अंचल अधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व कर्मियों द्वारा आवेदनों की जांच एवं सत्यापन का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि सभी आवेदनों की विधिवत जांच कर पात्र लाभार्थियों को शीघ्र जमाबंदी का लाभ दिया जाएगा, ताकि उन्हें भविष्य में भूमि से जुड़े किसी भी विवाद का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से जमाबंदी की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण उन्हें कई ...