कटिहार, अक्टूबर 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नवगछिया ग्रीड से कुरसेला पावर सब स्टेशन के बीच 33 केवी लाइन में शुक्रवार को फाल्ट आ जाने से कुरसेला परिक्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सात घंटे तक बाधित रही। सुबह करीब 10:30 बजे अचानक आपूर्ति ठप हो जाने से नगर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। घरेलू उपभोक्ता से लेकर दुकानदारों तक सभी को दिक्कत झेलनी पड़ी। पावर सब स्टेशन के मुताबिक 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत कार्य में तकनीकी टीम को कई घंटे का समय लगा। अंततः शाम करीब 4:30 बजे फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की जा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...