कटिहार, जून 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गुरुवार की सुबह एसएच 77 पर डुमरिया के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना में पिकअप चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल पीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक रौशन कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खलासी संजीव कुमार का भी पीएचसी में इलाज कराया गया। पिकअप वाहन में मुर्गी के चूजे लोड थे और वह डुमरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार और दूरी का सही आकलन न कर पाने के कारण यह दुर्घटना हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में सहा...