रांची, सितम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। कुरमी-महतो समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने की मांग के विरोध में 14 सितंबर को बाइक रैली निकाली जाएगी। आयोजन मोरहाबादी मैदान से अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक-सुजाता चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक विशाल जनाक्रोश बाइक रैली होगी। यह जानकारी रविवार को केंद्रीय सरना स्थल में हुई प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने दी। कहा कि कुरमी-महतो समुदाय को आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। क्योंकि, आदिवासी जन्म से होता है, न कि स्वार्थ के लिए बनाया जाता है। अजय ने कहा कि कुरमी-महतो समुदाय खुद को शिवाजी का वंशज बताते हैं, सिर्फ लाभ के लिए आदिवासी बनने की मांग कर रहे हैं। इसलिए, आदिवासी समाज एकजुट होकर अपनी पहचान, अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर इस मांग का विरोध करेगा। मौके पर रूपचंद तिर्की, राहुल उरा...