बांका, जनवरी 17 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को जिला खेल पदाधिकारी सतेंद्र त्रिपाठी ने सातपट्टी कुरमा खेल मैदान पर बने स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैदान परिसर की हालत उबड़ - खाबड़ देख दंग रह गए। इसके अलावा कमजोर चहारदीवारी, ग्रीन रूम सहित अन्य की स्थिति देख पदाधिकारी भी सन्न रह गए। मौजूद वार्ड सदस्य चांदनी देवी, फुटबालर रामानुज सिंह, रामसेवक सिंह, कमलेश कुमार, सुभाष सिंह, विभाष सहित सहित अन्य ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री खेल विकाश योजना द्वारा करीब 1.52 करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण की मंजूरी मिली और संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया गया। बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन खेल मंत्री सुरेंद्र महतों जांच करने पहुंचे तो घटिया काम देख बिफर पड़े।...