आजमगढ़, जनवरी 23 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के मदरसतुल इस्लाह मदरसे के 21 बच्चों के कुरआन हिफ्ज मुकम्मल होने पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मदरसे के उलमाओं ने गलत कार्य से परहेज एवं नमाज पर पाबंदी के साथ दीनी शिक्षा हासिल करने पर बल दिया। सरायमीर कस्बे के मदरसतुल इस्लाह मदरसे में में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अलाउद्दीन खान ने कहा जिसने कुरआन का हिफ्ज कर लिया, वह दुनिया का हर शिक्षा हासिल कर सकता है। आप इसके अर्थ को समझ कर पढ़े और आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर ,प्रोफेसर की तैयारी करें। प्रबंधक डॉक्टर फखरुल इस्लाम ने कहा इस धार्मिक किताब को अल्लाह ने नाजिल किया है और इसकी हिफाजत की जिम्मेदारी खुद ली है। सभी समस्याओं का समाधान इसी किताब में है, इस लिए आप इसे अमल करें। इस दौरान मुफ्ती सैफुल इस्लाम...