रामपुर, जनवरी 14 -- मंगलवार को मुरादाबाद से पहुंची कायाकल्प की टीम ने रामपुर का दौरा किया। टीम ने यहां के ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थिति को चेक किया। निरीक्षण के दौरान स्वार क्षेत्र में आरोग्य मंदिर कुम्हरिया कलां पर ताला लटका हुआ मिला। गांवों में लोगों को इलाज के दूर-दराज न भागना पड़े, इसके लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। इनमें प्रत्येक में एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती भी गई है, जो मरीजों को देखते हैं और परामर्श देते हैं मगर सीएचओ ड्यूटी से लगातार गायब मिल रहे हैं। मंगलवार को जब टीम स्वार क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंची थी तो यहां पर कुम्हरियां कलां के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ताला लटका हुआ था। इस पर टीम ने सीएमओ को पत्र जारी कर सीएचओ पर कार्रवाई के आदेश किए हैं। टीम के द्वारा पदमपुर और ...