अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। श्रवण धाम महोत्सव के दूसरे दिन शाम के समय आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचे प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के गीतों पर श्रोता झूम उठे। उनको देखने और सुनने के लिए महोत्सव में भीड़ भी काफी उमड़ी थी। सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इससे पहले जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने आए हुए कवियों का स्वागत शाल और स्मृति चिह्न भेंट करके किया। कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास के अलावा दिनेश बावरा, सुदीप भोला, साक्षी तिवारी और अभय निर्भीक सिंह ने शिरकत की। कुमार विश्वास ने मंच पर आते हुए राम की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि राम ने कर्म पथ को चुनते हुए बनवास काटा। एक के बाद एक अपनी कविताओं के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं को बांधे रखा। ठंड के बावजूद भी दर्शक जमे रहे और कुमार विश्वास की एक-एक बातों ...