कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। कुमारी उद्यान गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा आशी यादव का चयन स्कूल राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम (बालिका अंडर-19) और सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज के छात्र सक्षम धीमान का चयन स्कूल राष्ट्रीय बास्केटबॉल (बालक अंडर-19) में हुआ। कुमारी उद्यान की प्रधानाचार्या एम रिया एसी ने बताया कि विद्यालय के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसी तरह सेंट फ्रांसिस के प्रिंसिपल राजेश साइमन ने बताया कि कानपुर मण्डल से बालक वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी के रूप में धीमान का चयन हुआ है। आगामी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता राजस्थान में 02 से 06 जनवरी 2026 तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...