चाईबासा, जनवरी 1 -- चाईबासा, संवाददाता। हाइवे के चपेट में आने से कुमारडुंगी निवासी 42 वर्षीय विपिन ग्वाला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम विपिन ग्वाला बैलों को खोज कर जंगल की ओर से पैदल घर जा रहा था। रास्ते में पीछे से एक हाइवा ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। बुधवार को कुमारडुंगी पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया मंगलवार को शाम में मृतक जंगल से बैलों को खोज कर घर पैदल जा रहा था। रास्ते में एक हाइवा ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हाइवा चालक ने हाइवा को छोड़ कर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...