नैनीताल, जनवरी 14 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की एनसीसी नेवी विंग की सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा जोशी ने गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी)-2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कैडेट निष्ठा जोशी को भारतीय सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम की ओर से समारोहिक पिन प्रदान किया गया। उनकी प्रभावशाली ब्रिफिंग क्षमता एवं उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल की सराहना की गई। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान रावत समेत विवि प्रशासन, एनसीसी अधिकारियों, संकाय सदस्यों व कैडेट्स ने निष्ठा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...