हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते नैनीताल, मुक्तेश्वर, धानाचूली, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी की संभावना है। वहीं, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा जैसे मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के चलते आने वाले 24 से 48 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं गुरुवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभ...