बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- कुमकुम बनीं जगदीशपुर तियारी की नई सरपंच छह मतों से दर्ज की रोमांचक जीत, बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र फोटो: 11 नूरसराय 03: नूरसराय में शुक्रवार को जीत के बाद समर्थकों के साथ विजयी प्रत्याशी कुमकुम देवी व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जगदीशपुर तियारी पंचायत में शुक्रवार को हुए सरपंच पद के उपचुनाव में कुमकुम देवी ने रेखा देवी को मात्र 6 मतों से हराकर जीत हासिल की। कुमकुम को 1545 और रेखा को 1539 मत मिले। जबकि, संगीता देवी को 656 वोट प्राप्त हुए। शुरू से ही मुकाबला कांटे का रहा और मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच उत्सुकता बनी रही। जीत के बाद बीडीओ डॉ. जियाउल हक ने कुमकुम देवी को प्रमाण पत्र सौंपा और ग्राम कचहरी में जनहित में बेहतर कार्य करने की अपील की। विजयी कुमकुम देवी ने कहा कि पंचायत की जन...