दरभंगा, जून 19 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के कुबौल गांव में बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर का चालक ट्रेक्टर खड़ा कर कहीं चला गया था। ट्रैक्टर में चाभी लगी थी, जिसे किसी बच्चे ने घुमा दिया। इसी क्रम में नीचे खड़ी एक बच्ची ट्रैक्टर के चक्का के नींचे दब गई और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को आनन-फानन में दफना दिया गया, जिसके चलते बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के मालिक और चालक की खोज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...