कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि शुक्रवार को वह ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध देखने गई थी। वहां पर पड़ोसी युवक मिल गया। पीड़िता की मानें तो आरोपी ने उसे देखकर अश्लील गाने गाए। फब्तियां कसते हुए छेड़खानी की। इससे परेशान पीड़िता मानसिक तनाव में आकर घर चली गई। उसने आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। कड़ा धाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...