सराईकेला, जनवरी 24 -- खरसावां,संवाददाता। कुचाई प्रखंड सभागार में कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार के लिए शिशु शक्ति संवर्धित टीएचआर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीसी नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान 6 बच्चों के बीच शिशु शक्ति खाद्य पैकेट का वितरण किया गया। डीसी सिंह ने कहा कि कुपोषण मिटाने में सभी का सहयोग जरूरी है। कुपोषण से बच्चों की मानसिक और शारीरिक वृद्धि प्रभावित होती है। संवर्धित टीएचआर शिशु शक्ति समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सीएमएएम) अंतर्गत महत्वपूर्ण नवाचार है, जिससे कुपोषित बच्चों को पोषण सहायता मिलेगी। उन्होंने सेविकाओं से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया गया। यह उच्च प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर आहार है जो वजन व लंबाई में सुधार लात...