मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर सहित बिहार के सभी जिलों के डॉक्टर पोषण पुनर्वास केंद्र में आने वाले सभी कुपोषित बच्चों के इलाज का नया तरीका सीखेंगे। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने हर जिले से एक-एक डॉक्टर को ट्रेनिंग में भेजने के लिए नामित करने को कहा है। यह ट्रेनिंग पटना में 14 से 17 अक्टूबर तक होगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पोषण पुनर्वास केंद्र में प्रशिक्षित नर्स रखने का भी निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...