गुड़गांव, जनवरी 19 -- - हरियाणा सरकार की नई पहल, बच्चे के सामान्य होने तक जारी रहेगी सहायता राशि, खंड में कुपोषण के खिलाफ जंग तेज सोहना, संवाददाता। प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाली लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए अब कुपोषित बच्चों की माताओं को भी इसके दायरे में लाने का निर्णय लिया है। योजना के तहत, गंभीर कुपोषण का शिकार बच्चे की मां को उसके स्वास्थ्य में सुधार होने और सामान्य श्रेणी में आने तक हर माह 2100 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग की सक्रियता के चलते सोहना खंड में कुपोषित बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2025 में स्थिति खंड में कुपोषित बच्चों की कुल संख्या 39...