देवघर, सितम्बर 26 -- पालोजोरी सीएचसी में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती बच्चों का बेहतर देखभाल व चिकित्सा सुविधा मिले इसको लेकर नवपदास्थापित चिकित्सा प्रभारी डॉ. लियाकत सजग हैं। शुक्रवार को एमटीसी का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बात कर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर मौजूद एमटीसी प्रभारी एएनएम मन्नु कुमारी व अन्य कर्मियों को आवश्यक हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में बच्चों को बेहतर सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखें। इसके लिए एमटीसी पंजियों का संधारण व एमटीसी के डिसप्ले बोर्ड पर आंकड़ों का सही-सही व अद्यतन संधारण करने का निर्देश दिया। गत रविवार को जिला से आए अधिकारियों के निरीक्षण में पालोजोरी एमटीसी बंद मिला था। उसके बाद एमटीसी में पदस्थापित कर्मियों से शो-कॉज कर जवाब मांगा था। प्रभारी चिकित्...