चाईबासा, दिसम्बर 19 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में गुरुवार को कोल्हान हेल्पिंग हैंड और कुपोषण उपचार केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एमटीसी में आयोजित रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ. शिव चरण हांसदा ने कहा कि इस समय ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए आए दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ रक्तदाता मास्टर इरशाद अली के अलावा ब्लड बैंक के सभी कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...