सुपौल, अगस्त 26 -- सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों नेपाली लोगों का नाम भारतीय वोटर लस्टि में दर्ज वोटर लस्टि में दर्ज नामवाले नेपाली लोगों के पास आधार कार्ड-पैन कार्ड भी मनरेगा का जॉब कार्ड, राशनकार्ड से लेकर पेंशन का भी उठा रहे लाभ कुनौली। इंडो-नेपाल के निकटवर्ती गांव के नेपाली लोग दोहरी नागरिकता का लाभ उठा रहे हैं। इन लोगों के पास भारतीय आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, पहचानपत्र से लेकर दोहरी नागरिकता तक प्राप्त है। इसी आधार पर नेपाली गांव के वाशिंदे भारतीय भूभाग में मकान बनाकर दोनों देश से मिलने वाले लाभ व अनुदान का बखूबी फायदा भी उठा रहे हैं। दरअसल, भारत-नेपाल सीमा से सटे बेरियाघाट, राजपुरा, न्योर, बनिनियां, भीमनगर से लेकर मधुबनी जिले तक में दोहरी नागरिकता के लिए वैध कागजात उपलब्ध कराने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसा नह...