नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर शुक्रवरा को अपनी बहन मालती चाहर से मिलने बिग बॉस 19 के घर में पहुंचे। इस दौरान दीपक ने सभी घरवालों से मुलाकात और बातचीत की। दीपक ने कुनिका से उनके उस बयान को लेकर शिकायत भी की जहां उन्होंने मालती को लेस्बियन बताया था। दीपक चाहर की बातें सुनकर कुनिका ने अपनी सफाई पेश करते हुए उनसे माफी मांगी। दीपक ने शहबाज के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जहां उन्होंने कहा था कि आपके परिवार ने ऐसा किया ही क्या है। मालती को लेस्बियन बोलने पर दीपक ने उठाया सवाल कुनिका ने दीपक से पूछा कि क्या उन्होंने मालती और उनकी बहस देखी है? इसी सवाल पर दीपक ने कुनिका से कहा कि मैं बोलूंगा तो शायद आपको बुरा लग जाए। दीपक ने कहा, "आपने अगर किसी को लेस्बियन बोला या गे बोल दिया, तो ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। मैं ये नहीं कहूंगा कि ...