रांची, अगस्त 27 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के कर्रा प्रखंड की कुदलूम पंचायत स्थित कुदलूम गांव के 110 घरों की 500 से अधिक आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। चुनावों के दौरान भले ही गांवों के विकास को प्राथमिकता देने की घोषणाएं होती हैं, परंतु जमीनी हकीकत चिंताजनक है। कुदलूम गांव पहुंचने के लिए तो पक्की सड़क दुरुस्त है, परंतु पेयजल, नाली, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी सुविधाएं या तो नहीं है या फिर काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। जिला मुख्यालय से 20 किमी और कर्रा प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी दूर अवस्थित यह गांव सरकारी उपेक्षा का शिकार है। कुदलूम गांव में जलजीवन मिशन के तहत दो जलमीनार बननी थी, इसके लिए चार बोरिंग की गई थी, परंतु अबतक जलमीनार का निर्माण शुरू नहीं हुआ। गांव में मुखिया फंड से चार मिनी जलमीनार है इनमें सभी चालू हालत में हैं जिससे ल...