औरैया, दिसम्बर 27 -- थाना कुदरकोट क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वांछित चल रहे आरोपियों के विरुद्ध संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार थाना कुदरकोट में दर्ज मुकदमा के वांछित रामनरेश यादव, प्रांशु यादव और कौशल किशोर यादव निवासी गढ़ नगला भगत, थाना अछल्दा लंबे समय से फरार चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आरोपियों के विरुद्ध धारा 84 बीएनएसएस के तहत संपत्ति कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। शनिवार को पुलिस टीम ने नियमानुसार आरोपियों के पैतृक गांव पहुंचकर उनके आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आरोपियों ने न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया तो आगे की कुर्की की कार्रवा...