औरैया, दिसम्बर 21 -- रुरुगंज, संवाददाता। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 19 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गानुपुर तिराहे के पास एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके झोले से 19 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की पहचान रामकिशोर बाथम पुत्र प्रभुदयाल सिंह निवासी कलाबोझ थाना कुदरकोट के रूप में की है। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास...