जौनपुर, जून 19 -- जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एत्मातपुर गांव में बुधवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में मोर घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मोर को कुत्तों से बचाया और उसे उपचार के लिए शाहगंज के डॉ. आलोक सिंह पालीवाल के यहां ले गए। गांव के बाहर खेत की मेड़ पर एक मोर घूम रहा था। तभी झुंड में घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। मोर की चिल्लाहट सुनकर खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीण दौड़े और डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया। मोर के पंखों में गहरे जख्म पाएं गए। गांव के रविन्द्र यादव ने घायल मोर को कपड़े में लपेटकर गांव ले आए। इसके बाद डाक्टर के पास ले जाकर उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...