अमरोहा, दिसम्बर 25 -- कुत्तों के पीछा करने पर सांभर जंगल से दौड़ता हुआ शहर में घुस गया। इसके बाद करीब पांच घंटे तक वह शहर में इधर से उधर दौड़ता रहा। पुलिस व वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब दो बजे दौड़ता हुआ सांभर कोतवाली परिसर में घुस गया। पहरा दे रहे पुलिसकर्मी के मुताबिक सांभर के पीछे दस से अधिक अधिक कुत्ते लगे हुए थे। पुलिस ने कुत्तों को किसी तरह भगाया। उधर, सांभर कोतवाली परिसर में इधर से उधर दौड़ने लगा। पकड़ने में नाकाम रही पुलिस की सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर सुमित राठी के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची। पकड़ने का प्रयास किया तो टीम को चकमा देकर सांभर बाहर भाग निकला। आबादी में होता हुआ सांभर आंबेडकर पार्क के नजदीक एक होटल में घुस...