अमरोहा, दिसम्बर 21 -- कुत्तों व बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को एक ही मोहल्ले के पांच लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। वहीं बंदरों ने महिला समेत कई को घायल किया। जिसका असर सीएचसी में देखने को मिला। 65 लोगों को सीएचसी में एैंटीरैबीज लगाए गए। नगर की कोई भी गली या मोहल्ला ऐसा नहीं जिसमें आवारा कुत्तों का झुंड न हो। रास्तों पर कुत्ते व मकानों की छतों पर बंदरों का आंतक बढ़ता जा रहा है। शहर के स्टेशन रोड के अलावा सुल्ताननगर, लक्ष्मीनगर, बस्ती समेत कई मोहल्लों में बंदरों का आतंक है। आवारा कुत्ते तो हर स्थान पर देखने को मिलते हैं। कुत्तों के कई झुंड एक साथ घूमते देखे जा सकते हैं। शनिवार को मोहल्ला सुल्ताननगर निवासी राजबाला को बंदरों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। जिसमे...