बलिया, जनवरी 21 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। कुत्तों ने हमला कर बुधवार की सुबह हिरण को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल हिरण को पशु अस्पताल पर पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इलाके के तीखा गांव के पास निर्माणाधीन ग्रीनफिल्ड-वे के पास बुधवार की सुबह कहीं से भटकर एक हिरण आ गया। उस इलाके में घुम रहे कुत्तों के झुंड ने हिरण को घेर लिया और हमला कर दिया। जब तक आसपास के लोगों की नजर पड़ी हिरण को कुत्ते गंभीर रुप से घायल कर चुके थे। ग्रामीणों ने कुत्तों को पत्थर फेंककर भगाया और फिर घायल हिरण को स्थानीय पशु अस्पताल पर पहुंचाया। वहां पर इलाज के दौरान हिरण ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राम सहाय यादव ने बताया कि हमला में हिरण के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गये थे। उनका कहना है कि हिरण को बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन ...