बिजनौर, जनवरी 17 -- आवारा कुत्तों ने हमला करके आठ लोगों को घायल कर दिया। पीड़ितो का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्ते आए दिन हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। शुक्रवार को कुत्तों ने हमला करके गांव शहजादपुर निवासी आयुषी, रफैतपुर दमयन्ती, भुतपुरी निवासी रमेश, गढ़वावाला निवासी हनीफा, मीरापुर निवासी रियासत, कासमपुरगढ़ी निवासी ईशान, मानियावाला निवासी समीर तथा मच्छमार निवासी संगीता को घायल कर दिया। चिकित्सक द्वारा एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्ते के हमले में घायल अफजलगढ़ सीएचसी और कासमपुर गढ़ी पीएचसी में उपचाराधीन हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी सर्वेश निराला का कहना है कि सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एंटीरेबिज इंजेक्शन उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्...