भोपाल, दिसम्बर 30 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आधी रात हुई चोरी किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है। चोरों रेकी की, वारात वाले दिन कुत्तों को मीट फेंककर उलझाया, दीवार फांदे और घर से कीमती 18 लाख कैश और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। जानकारों का कहना है कि घर में ऐसी डकैती पहली बार हुई है। खास बात यह कि समूह में आए चोरों ने घर से चोरी किए कीमती सामान ले जाने के लिए लोडर ट्रक भी लाए थे जिसमें सब भरकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है। इस घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं।पूरी घटना समझिए अब आपको घटना की तह तक ले जाते हैं। मामला भोपाल की पॉश कॉलोनी सूरज नगर का है। एयरपोर्ट रोड पर स्थित इस कॉलोनी में सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव का घर है। वारदात वाले दिन वह अपने परिवार के साथ इंदौर में थे। उन्हें वहां इलाज कराना था। बस ...