गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी में पड़ोसी के पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला कर दिया। बचने के लिए युवती भागी तो सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई। युवती के पिता की शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने कुत्तों के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसाइटी में रहने वाले आलोक जैन का कहना है कि उनके पड़ोस में राजेश कुमार सिंह रहते हैं। उनके पालतू कुत्तों द्वारा उनके बच्चों पर बार-बार हमला किया जाता है। आलोक जैन के मुताबिक बीती 18 जून को भी कुत्तों ने उनके बच्चों पर हमला किया था, जिसके बाद उनकी छह साल की पोती कई दिनों तक सदमे में रही थी। उस दिन उन्होंने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को भी सूचना दी थी। आलोक जैन का आरोप है कि 18 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे उनकी बेटी काम पर जाने के लिए लिफ्ट के पास गई तो ...