श्रावस्ती, जून 15 -- श्रावस्ती। पूर्वी सोहेलवा जंगल से भटकर एक चीतल शनिवार को जुड़पनिया गांव के पास पहुंच गया। चीतल को देखते ही कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। कुत्तों से बचने के लिए वह गांव में घुस गया। जहां लोगों ने देखा तो कुत्तों ने चीतल को बचा लिया। लेकिन वह गंभीररूप से घायल हो चुका था। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम घायल चीतल को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय सिरसिया ले गई। जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...