बिजनौर, जनवरी 13 -- आवारा कुत्तों ने हमला करके नौ लोगों को घायल कर दिया। पीड़ितो का सीएचसी और पीएचसी में उपचार किया जा रहा है। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कुत्तों के हमले बढ़ रहे हैं तथा लगातार हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। सोमवार को आवारा कुत्तों ने शहजादपुर निवासी सनव्वर परवीन व साहिल, भूतपुरी निवासी प्रेमा देवी व देबू, सीरवासुचंद निवासी दिव्यांश, रानी व हरकिशन तथा कासमपुरगढ़ी निवासी आयत को घायल कर दिया। चिकित्सकों द्वारा एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्ते के हमले में घायल सीएचसी में उपचाराधीन हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी सर्वेश निराला का कहना है कि सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एंटीरेबिज इंजेक्शन उपलब्ध हैं। उन्होंने कुत्तों के हमले में घायल लोगों को सीएचसी पहुंचकर उपच...