बहराइच, जनवरी 23 -- बहराइच में जिले के दो अलग अलग स्थानों पर हुए लावारिस कुत्तों के हमलों में बालक सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। एक अधेड़ घायल को कुत्ते ने इस कदर नोंचा कि डॉक्टर को उसके पैर में दर्जन भर से अधिक टांके लगाने पड़े। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। दरगाह थाने के मोहल्ला काजीकटरा में गुरूवार सुबह नौ बजे इसी मोहल्ले निवासी निवासी जगदीश (60) पुत्र सुंदर सड़क किनारे खड़े हुए थे। इस बीच एक आवारा कुत्ता अधेड़ पर झपट पड़ा। कुत्ते के हमले से अधेड़ जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद भी कुत्ते ने उन्हें नहीं छोड़ा और शरीर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर दांतों से नोंच लिया। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो कुत्ता भागा और उनकी जान बच सकी। इसके बाद लोगों ने घायल अधेड़ को इलाज के लिये मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों को घायल जगदीश के शरीर पर क...