अमरोहा, अगस्त 21 -- गजरौला मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक कुत्ते से टकरा गई। फैक्ट्री कर्मी गंभीर घायल हो गया। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। संभल निवासी सुमित गजरौला की एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। बुधवार देर शाम वह बाइक से अपने साथ शोभित चौहान निवासी दाउदपुर के साथ ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। गजरौला मार्ग पर दीपपुर गेट के पास बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। बाइक उससे टकराकर गिर गई। हादसे में सुमित घायल हो गया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...