कन्नौज, दिसम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के बटेला रोड पर सड़क पर अचानक आए कुत्ते से टकराकर बाईक सवार घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी वीर सिंह (18) पुत्र धर्मपाल अपनी रिश्तेदारी बटेला गांव बाइक से गए हुए थे। रविवार देर शाम को वहां से वापस आते समय उनकी बाइक बटेला रोड पर ही एक कुत्ते से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हे सौ सैय्या अस्पताल लेकर आए। वहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...