गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गावां, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गावां में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। कुत्ता काटने जैसी गंभीर और आम समस्या के बावजूद यहां एंटी रेबीज इंजेक्शन की अनुपलब्धता ने मरीजों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को पिहरा पूर्वी पंचायत में आवारा कुत्ते के हमले में एक ही दिन में 10 लोग जख्मी हो गए। घायलों में सोनाक्षी कुमारी, मो. सलीम, मो. जाबिर, संजीत मुसहर सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी। मरीजों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. शहंशाह ने एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर बिना इंजेक्शन दिए ही सभी को लौटा दिया। घायल युवकों ने बताया कि डॉक्टर स...