लखनऊ, जनवरी 13 -- बहराइच, संवाददाता। पयागपुर इलाके के हटवा गोपाल गांव में कुत्ते ने हमलाकर एक वृद्धा सहित दो को नोंच कर घायल कर दिया। यही नही दो मवेशियों को भी हमला कर नोंच कर लहुलुहान कर दिया है। पयागपुर थाने के हटवा गोपाल गांव निवासनी जगपति (60) सोमवार रात अपने घर में सो रही थीं। तभी अचानक एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह नोंच लिया। शोर सुनकर जब तक परिजन पहुंचे, कुत्ता भाग निकला। इसके बाद उसी कुत्ते ने गांव के एक और एक अन्य व्यक्ति जो बाजार जा रहा था की भी उसको भी काटकर घायल कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पागल कुत्ते ने फिर मवेशियों पर हमला कर उन्हे भी लहुलुहान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे बच्चों और...