चंदौली, अगस्त 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर के मटकुट्टा रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की दोपहर कुत्ते को बचाने के चक्कर में रेलिंग से टकराकर बाइक सवार की पुल के नीचे गिरकर मौत हो गई। क्षेत्र के बसनी गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। वह अपने गांव के एक युवक के साथ बाइक पर पीछे बैठकर सरेसर गांव जा रहा था। क्षेत्र के बसनी गांव निवासी यमुना प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पटपरा स्थित एक निजी फार्मेसी संस्थान में डी फार्मा का छात्र था। बुधवार को वह गांव के ही सतीश कुमार के साथ बाइक से पटपरा से ताराजीवनपुर होते हुए सरेसर जा रहा था। वह जैसे ही मटकुट्टा ओवरब्रिज पर पहुंचा था कि अचानक सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गई। जिससे बाइक पर ...