बरेली, जुलाई 15 -- आंवला। एक बच्ची को कुत्ता काटने दौडा तो उसने पत्थर मार दिया इससे नाराज कुत्ता मालिक ने बच्ची की पिटाई कर दी। मामले में तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव फुलासी के हरीश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पांच वर्ष की बेटी घर पर खेल रही थी, तभी मोहल्ले के एक व्यक्ति का कुत्ता उसके घर में घुस आया और उसकी बेटी को काटने के लिए भौंकने लगा तो उसकी बेटी ने कुत्ते के पत्थर मार दिया। इससे नाराज होकर कुत्ता मालिक घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें मोरपाल ने बेटी की आंख में लकड़ी मार दी। पुलिस ने मदनलाल, मोरपाल और सीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...