लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- विकास खण्ड पलिया के ग्राम घोला निषाद नगर में एक तेंदुआ ने घर के आंगन में सो रहे एक पालतू कुत्ते पर हमला कर जंगल में उठा ले गया। घटना की सूचना वन विभाग कर्मचारियों को दे दी गई है। बीती रात लगभग तीन बजे ग्राम घोला निषाद नगर निवासी गोपाल निषाद के घर पर उनका पालतू कुत्ता आंगन में बैठा सो रहा था, तभी उस पर पास के जंगल से निकले एक तेंदुए ने हमला कर दिया। कुत्ते की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वालों ने जाग कर कुत्ते की तलाश की मगर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की तरफ भाग गया था। सुबह घर के आंगन में तेंदुए के पगमार्क देखने पर पर जब कुत्ते की तलाश की गई, तो घर से लगभग सौ मीटर दूर उसका अधखाया शव पड़ा मिला। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रव...