शामली, दिसम्बर 30 -- कस्बे में एक कुत्ते ने अचानक एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बालक की पहचान शान के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए। घायल बालक के भाई आसिफ ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर एक पालतू कुत्ता था, जिसने अचानक शान पर हमला बोल दिया। हालांकि, चिकित्सा प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि बालक को एक आवारा कुत्ते ने काटा था। डॉ. वीरेन्द्र सिंह के अनुसार, शान की स्थिति अब सामान्य है और उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। परिजनों को कुत्तों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। आसिफ ने बताया कि बालक की हालत में अब सुधार हो रहा है। घटना ने इलाके में कुत्त...