बदायूं, जनवरी 15 -- सैदपुर। गांव कल्लिया काजमपुर में टीकाकरण कार्य के दौरान एक आशा वर्कर पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। आशा वर्कर सावित्री देवी बुधवार को टीकाकरण दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र के लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए बुलाने जा रही थीं। इसी दौरान अचानक पीछे से एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और पैर में काट लिया। कुत्ते के हमले से सावित्री देवी सड़क पर गिर गईं। घायल आशा वर्कर को सीएचसी लाया गया। जहां एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के बाद उनको घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...