फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के गढ़ा गांव में पालतू कुत्ते के पीटने पर विवाद हो गया जिसमें मारपीट हो गई। एक का सिर फट गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गढ़ा खास गांव निवासी सत्यप्रकाश दीक्षित का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले शुभकरण सोनकर व शनि सोनकर उसके पालतू कुत्ते को पीट रहे थे। कुत्ते को पीटने का विरोध किया। जिस पर दोनों लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लहूलुहान कर दिया। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...