संवाद सूत्र, अक्टूबर 3 -- वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव मे बीते बुधवार शाम करीब में कुत्ते के भौकने को लेकर हुए विवाद मे दो पक्ष मे जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को लाठी डंडे से पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। मृत व्यक्ति जुड़ावनपुर बरारी गांव निवासी सिगदेव राय के 65 वर्षीय पुत्र जयमंगल राय के रूप मे पहचान हुई है। वहीं मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वृद्ध को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पुलिस मामले के जांच पड़ताल के बाद चानो देवी, रजनी देवी, किरण देवी तीन महिला को हिरासत मे लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत हाजीपुर भेज दिया।जानकारी के अनुस...