लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ। पारा में बाजार जा रहे पिता-पुत्र को रास्ते में पालतू कुत्ते ने दौड़ा लिया। पीड़ित ने मालिक से शिकायत की तो पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। मॉडल सिटी निवासी रामनरेश बेटे अमन संग 29 दिसंबर को बाजार जा रहे थे। आरोप है कि इस बीच उनके पड़ोसी सूर्यकांत राव के घर के पास उनके पालतू कुत्ते ने दोनों को दौड़ा लिया। किसी तरह बचने के बाद पिता-पुत्र शिकायत करने गए। आरोप है कि शिकायत करने पर पड़ोसी ने गाली गलौज किया और विरोध करने पर दोनों की लाठी-डंडे से घर में घुसकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने सूर्यकांत व उसके दोनों बेटों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। -------- सराफा दुकान से आभूषण से भरा बैग चोरी लखनऊ। चौक के चूड़ी वाली गली स्थित आभूषण की दुकान से चोर ने लाखों ...