अमरोहा, दिसम्बर 23 -- रहरा। रहरा गांव में पिछले तीन दिन के भीतर पागल कुत्ते द्वारा काटे गए चार में से तीन मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बब्ली त्यागी के दो व सुभाष त्यागी के एक पशु ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। एक पशु की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, कुत्ते के काटने से घायल दो लोगों ने सीएचसी में एंटी रैबीज लगवाई है। हालांकि, पशुओं की मौत के बाद उनमें दहशत फैली हुई है। परिजन भी फिक्रमंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...