अयोध्या, सितम्बर 5 -- अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर स्थित कुत्तूपुर बैराज में एक युवक का शव मिला है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। बैराज के गेटमैन शिवराम वर्मा पुत्र मनीराम निवासी खजुरावन थाना महरजगंज का कहना है कि मृतक के शरीर पर नीला लोवर और मटमैला टीशर्ट था। शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं दिखा है। पुलिस को सूचना दी गई है। पूराकलंदर पुलिस का कहना है कि पहचान का प्रयास कराया जा रहा है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...